दिल्ली हाट बाजार में आग से 30 दुकान जलकर खाक, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर

 दिल्ली हाट बाजार में आग से 30 दुकान जलकर खाक, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध बाजार दिल्ली हाट में रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भयकंर थी की उस पर काबू पाने के लिए 14 दमकल गाड़ियों की जरूरत पड़ी। दिल्ली पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस भीषण हादसे में कम से कम 30 दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
दिल्ली अग्निशमन के अध्यक्ष अतुल गर्ग ने एक बयान में कहा, ‘दिल्ली हाट बाजार में आग लगने की सूचना रात आठ बजकर 55 मिनट पर मिली। मौके पर 14 दमकल गाड़ियां भेजी गईं। कुल 30 दुकानें जल गईं। आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आग में 25 दुकानों के जलने की बात कही थी।
घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता दिखा और आग की लपटें आकाश की ओर उठती नजर आईं। आग ने इस लोकप्रिय कला एवं शिल्प बाजार के कई स्टॉल को अपनी चपेट में ले लिया। एक दुकानदार ने दावा किया कि आग में कम से कम 10 करोड़ रुपये का सामान नष्ट हो गया है। वहीं एक अन्य दुकानदार शौकत अहमद ने कहा कि उनका लगभग 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता आग कैसे लगी, लेकिन हम कुछ भी नहीं बचा सके।”
दुकान संख्या-चार के मालिक ने कहा, “मेरी पूरी जिंदगी की कमाई चली गई। हमने कर्ज लेकर यह स्टॉल लगाया था। वर्षों की मेहनत एक झटके में खत्म हो गई।” कुछ दुकानदारों ने दावा किया कि बाजार में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। मधुबनी पेंटिंग बेचने वाले विजय कुमार ने कहा कि आग बुझाने वाले यंत्रों की कमी के कारण आग तेजी से फैल गई। उन्होंने कहा, “दमकल विभाग को पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटा लग गया। ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।”
व्यापारियों ने आशंका जताई कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पुलिस ने एक बयान में कहा कि सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में रात करीब 8.45 बजे आग की सूचना मिली। बयान में कहा गया, “थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि दिल्ली हाट बाजार में लगभग 24 दुकानें आग की चपेट में थीं।”