सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, एविएशन फ्यूल के दामों में कटौतीl

 सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, एविएशन फ्यूल के दामों में कटौतीl
POLITICAL TRUST MAGAZINE 
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने आज एक मई को 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। इसी के साथ एविएशन टरबाइन फ्यूल के दाम में भी कटौती हुई है। इससे एयरलाइंस कंपनियों को राहत मिली है और आने वाले दिनों में हवाई सफर सस्ता होने की संभावना है। अप्रैल 2025 में भी कंपनियों ने ₹5,870.54 प्रति किलोलीटर की बड़ी कटौती की थी।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में मई 2025 में अप्रैल के मुकाबले अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है। दिल्ली में अप्रैल में ATF का रेट 89,441.18 रुपये प्रति किलोलीटर था, जो मई में घटकर 85,486.80 रुपये हो गया है। यानी कुल 3,954.38 रुपये की कमी आई है। कोलकाता में यह दर 88,237.05 रुपये हो गई है। मुंबई में दर 79,855.59 रुपये हो गई है। चेन्नई में घटकर 88,494.52 रुपये हो गया
तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कटौती की है, जो आज से प्रभावी हो गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में इस सिलेंडर की खुदरा कीमत 1,747.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1,762.00 रुपये थी।
कोलकाता में कीमत 1,868.50 रुपये से घटकर 1,851.50 रुपये हो गई है। मुंबई में 1,713.50 रुपये से घटकर 1,699.00 रुपये हो गई है। चेन्नई में यही कीमत  1,921.50 रुपये से घटकर 1,906.00 रुपये हो गई है।