भारत में धमाल मचाने के लिए तैयार ‘मिशन इंपॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’, इस तारीख को होगी रिलीज

मुख्य समाचार
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की आने वाली फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी का आलम ऐसा है कि मेकर्स ने एक बड़ा फैसला किया है। MI फैंस को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिल्म को रिलीज डेट से पहले थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।
ये फिल्म 17 मई को भारत में रिलीज होगी। इसे भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होना था। फिल्म क्रिटीक तरण आदर्श के एक ट्विटर पोस्ट की मानें तो, फैंस की बम्पर डिमांड को देखते हुए MI फैंस के लिए मेकर्स इस फिल्म को छह दिन पहले रिलीज करने जा रहे हैं। अब ये फिल्म 6 दिन पहले यानी 17 मई को रिलीज होगी।