जल्द पर्दे पर नजर आएंगे शाहरूख, किंग की तैयारियों पर फोकस

नई दिल्ली। साल 2023 में शाहरूख खान ने खूब गदर काटा। उसके बाद से वो ब्रेक पर हैं। शाहरूक अपनी अगली फिल्म KING की तैयारियों में फोकस कर रहे हैं। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रही हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि किंग में दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है। लेकिन सिद्धार्थ आनंद के चलते कन्फ्यूजन क्लियर ही नहीं हो पा रहा। लेकिन फिलहाल ‘किंग’ को छोड़कर अगले 2 प्रोजेक्ट्स पर चलते हैं। जिनसे शाहरुख खान का नाम जुड़ रहा है।
यूं तो शाहरुख खान ऑडियंस का मूड और फिल्में चलने का ट्रेंड समझ चुके हैं। यही वजह है कि जो पहले किया था, वही दोहरा रहे हैं। इसी बीच खबर है कि शाहरुख खान और सुकुमार साथ में फिल्म करने वाले हैं। साथ ही मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में रोल मिलने की खबर में कितनी सच्चाई है? शाहरुख खान की इन फिल्मों को लेकर फैन्स भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
हाल ही में तेलुगु 360 पर एक रिपोर्ट छपी। इससे पता लगा कि शाहरुख खान की मार्वल स्टूडियो से बातचीत चल रही है। वो Marvel Cinematic Universe में कोई किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन फिलहाल यह बातचीत शुरुआती दौर में है। ऐसे में शाहरुख खान की टीम बात करने में लगी है। अगर बात फाइनल होती है, तो किंग खान पहले एक्टर होंगे, जो किसी इंटरनेशनल सुपरहीरो प्रोजेक्ट में काम करेंगे।
दरअसल मार्वल स्टूडियोज इस वक्त कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। लेकिन मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शाहरुख खान की किस रोल को लेकर बातचीत चल रही है। उसकी जानकारी नहीं है। न तो मार्वल स्टूडियोज की तरफ से कोई जानकारी मिली है, न तो शाहरुख खान की टीम से। पर ऐसा हुआ, तो फैन्स की मौज आ जाएंगी।