अक्षय तृतीया पर 12 टन सोना और 400 टन चांदी का कारोबार होने की संभावना
- कारोबार राष्ट्रीय हमारी संस्कृति
Political Trust
- April 30, 2025
- 0
- 21
- 1 minute read

Nimmi Thakur
अक्षय तृतीया पर 12 टन सोना और 400 टन चांदी का कारोबार होने की संभावना
नई दिल्ली। आज बुधवार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। इसे बहुत शुभ माना जाता है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक, अक्षय तृतीया का दिन धन और समृद्धि का स्वागत करने और सोना खरीदने के लिए शुभ मानते हैं। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन खरीदा गया सोना कभी घटता नहीं, बल्कि सदैव बढ़ता है। अक्षय तृतीया पर 12 टन सोना और 400 टन चांदी की खरीद होने की संभावना है। इस मौके पर 16 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना है।
अक्षय तृतीया पर देशभर में आभूषण बाजार में बिक्री को लेकर मिलाजुला रुझान देखा जा रहा है। सोने की क़ीमतों में हाल ही में जबरदस्त वृद्धि हुई है। कैट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस वर्ष सोने और चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। इस समय 10 ग्राम सोने का भाव ₹1,00,000 तक पहुँच गया है, जबकि पिछले वर्ष अक्षय तृतीया पर यही दर ₹73,500 थी। इसी प्रकार, चांदी का भाव भी ₹1,00,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। जबकि पिछले वर्ष यह ₹86,000 प्रति किलोग्राम था। वर्ष 2023 में अक्षय तृतीया के दिन लगभग देश भर में 14.5 हजार करोड़ का व्यापार हुआ था, वहीं 2024 में लोक सभा चुनाव के चलते व्यापार में काफी कमी आयी थी।
अक्षय तृतीया पर देशभर में आभूषण बाजार में बिक्री को लेकर मिलाजुला रुझान देखा जा रहा है। सोने की क़ीमतों में हाल ही में जबरदस्त वृद्धि हुई है। कैट के पदाधिकारियों ने कहा कि इस वर्ष सोने और चांदी की कीमतों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। इस समय 10 ग्राम सोने का भाव ₹1,00,000 तक पहुँच गया है, जबकि पिछले वर्ष अक्षय तृतीया पर यही दर ₹73,500 थी। इसी प्रकार, चांदी का भाव भी ₹1,00,000 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। जबकि पिछले वर्ष यह ₹86,000 प्रति किलोग्राम था। वर्ष 2023 में अक्षय तृतीया के दिन लगभग देश भर में 14.5 हजार करोड़ का व्यापार हुआ था, वहीं 2024 में लोक सभा चुनाव के चलते व्यापार में काफी कमी आयी थी।
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि इस साल अक्षय तृतीया के दिन लगभग 12 टन सोना जिसकी क़ीमत लगभग 12 हजार करोड़ और 400 टन चांदी जिसकी क़ीमत 4 हजार करोड़ टोटल 16 हजार करोड़ के व्यापार होने की संभावना है। इस बार सोने-चांदी के बढ़े हुए दामों के कारण ग्राहकों की खरीदारी में कुछ सुस्ती देखने को मिल रही है। आमतौर पर अक्षय तृतीया पर भारी खरीदारी होती थी, लेकिन इस बार उच्च कीमतों ने मांग को प्रभावित किया है।