दूसरी बार प्रेग्नेंट पूजा ने कहा, मुंबई और दिल्ली के बीच बड़ा अंतर

 दूसरी बार प्रेग्नेंट पूजा ने कहा, मुंबई और दिल्ली के बीच बड़ा अंतर

Political Trust Magazine
नई दिल्ली। लोकप्रिय सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी दूसरी बार प्रोग्नेंट हैं। इसका खुलासा उन्होंने हाल में पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर किया। एक मीडिया संस्थान से खास बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने प्रेग्नेंसी के समय को एन्जॉय कर रही हैं। साथ ही दिल्ली शिफ्ट होने के एक्सपीरियंस पर बात करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी और मुंबई के बीच बड़े अंतर का भी खुलासा किया। पूजा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “ऐसा लगता है कि इस बार 24 घंटे भी कम हैं।
मैं भले मुंबई में रहूं या नहीं, या फिर बतौर एक्ट्रेस काम करूं या नहीं, मैं काफी बिजी रहती हूं। सचमुच समय तेजी से निकलता है। मैं सना, उसके शेड्यूल और अपने स्टूडियो के काम में इतनी बिजी हूं कि मुझे सचमुच लगता है कि मेरा समय कहां है? यह थोड़ा थका देने वाला हो जाता है, क्योंकि प्रेग्नेंसी में मुझे काफी सफर करना पड़ रहा है। फिर भी मैं इस समय को बेहद एन्जॉय कर रही हूं और अपने बच्चों को कहानियां सुनाने के लिए एक्साइटेड हूं।” सेकंड बेबी प्लानिंग को लेकर पूजा ने बताया कि वह हमेशा से अपने पहले बच्चे को एक भाई या बहन देना चाहती थी, क्योंकि यह एक ऐसा शानदार गिफ्ट है जो आप अपने बच्चे को दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति संदीप का भी ऐसा मानना है।