ईआईएल की सीएमडी वर्तिका शुक्ला ने राजस्थान रिफाइनरी परियोजना का किया दौरा
परियोजना की प्रगति की समीक्षा एवं कर्मचारियो का किया उत्साहवर्धन
Political trust
पचपदरा, राजस्थान
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL) की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (C&MD) सुश्री वर्तिका शुक्ला ने पचपदरा, राजस्थान में स्थित राजस्थान रिफाइनरी परियोजना (RRP) का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ EIL के फंक्शनल डायरेक्टर्स तथा वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही।
सुश्री शुक्ला ने HPCL और HRRL के प्रबंधन के साथ मिलकर परियोजना की वर्तमान प्रगति की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन और कमीशनिंग (EPCC) पैकेजों के कार्यों का निरीक्षण किया, जो रिफाइनरी की समयबद्ध कमीशनिंग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
निरीक्षण के दौरान, सीएमडी ने EIL की साइट पर कार्यरत टीम के सदस्यों से संवाद किया। उन्होंने सभी कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना की तथा उन्हें आगामी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि, “यह परियोजना देश की ऊर्जा सुरक्षा और औद्योगिक विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमें अपने निर्धारित लक्ष्यों को समयसीमा के भीतर पूर्ण करना है।”
EIL प्रबंधन द्वारा इस दौरे के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि कंपनी परियोजना की समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पूर्णता हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।