इरेडा ने रचा इतिहास: FY 2024-25 में रिकॉर्ड 1,699 करोड़ रुपये का मुनाफा

 इरेडा ने रचा इतिहास: FY 2024-25 में रिकॉर्ड 1,699 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली – भारत की प्रमुख ग्रीन एनबीएफसी इरेडा (IREDA) ने वित्त वर्ष 2024-25 में 1,699 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ (PAT) दर्ज करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह अब तक का सबसे अधिक वार्षिक लाभ है। इतना ही नहीं, इरेडा केवल 15 दिनों में ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करने वाली देश की पहली एनबीएफसी और पीएसयू भी बन गई है।

📈 तिमाही और सालाना प्रदर्शन में जबरदस्त बढ़त

तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के मुकाबले पिछले साल की तिमाही से तुलना:

  • कर पश्चात लाभ: ₹502 करोड़ (49% की बढ़ोतरी)
  • कर पूर्व लाभ: ₹630 करोड़ (31% की बढ़ोतरी)
  • राजस्व: ₹1,904 करोड़ (37% की बढ़ोतरी)
  • ऋण पुस्तिका: ₹76,281 करोड़ (28% की बढ़ोतरी)
  • नेट वर्थ: ₹10,266 करोड़ (20% की बढ़ोतरी)

पूरे साल (FY 2024-25) के आंकड़े:

  • कर पश्चात लाभ (PAT): ₹1,699 करोड़ (36% की बढ़ोतरी)
  • राजस्व: ₹6,742 करोड़ (36% की बढ़ोतरी)
  • कर पूर्व लाभ (PBT): ₹2,104 करोड़ (25% की बढ़ोतरी)

🗣️ सीएमडी प्रदीप कुमार दास ने क्या कहा?

इरेडा के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रदीप कुमार दास ने कहा,

“हमारी लगातार ग्रोथ यह दिखाती है कि हम देश की हरित ऊर्जा क्रांति को वित्तीय ताकत दे रहे हैं। हम नए फाइनेंशियल समाधान और रणनीतिक साझेदारियों के जरिए भारत को क्लीन एनर्जी लीडर बनाने में जुटे हैं।”

उन्होंने पूरी टीम इरेडा, केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक, एमएनआरई सचिव निधि खरे, और अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।