ब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में भारत का नेतृत्व करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

 ब्राजील में ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में भारत का नेतृत्व करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली/ब्रासीलिया – भारत के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 17 अप्रैल 2025 को ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस वर्ष बैठक का विषय है:
‘ब्रिक्स देशों के बीच सहयोग, नवाचार और न्यायसंगत व्यापार के माध्यम से समावेशी और सतत कृषि को बढ़ावा देना’।

🌍 वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण बैठक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, के साथ-साथ सऊदी अरब, मिस्र, यूएई, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान जैसे नए ब्रिक्स सदस्य देशों के कृषि मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।

🤝 द्विपक्षीय सहयोग को मिलेगी नई दिशा

अपनी यात्रा के दौरान श्री चौहान ब्राजील के कृषि मंत्री कार्लोस हेनरिक बैकेटा फेवरो और कृषि विकास एवं पारिवारिक खेती मंत्री लुईज पाउलो टेक्सेरा से मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में भारत-ब्राजील के बीच कृषि-प्रौद्योगिकी, खाद्य सुरक्षा, और ग्रामीण विकास में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी।

🌱 निवेश और साझेदारी की नई संभावनाएं

श्री चौहान साओ पाउलो में ब्राज़ील की प्रमुख कृषि कंपनियों और वनस्पति तेल उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। इन वार्ताओं का उद्देश्य भारत और ब्राजील के बीच कृषि मूल्य श्रृंखला में निवेश और तकनीकी साझेदारी को बढ़ावा देना है।

🌳 ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भागीदारी

पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व को सम्मानित करने के लिए श्री चौहान ब्रासीलिया में भारतीय दूतावास द्वारा चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में वृक्षारोपण करेंगे।

🌏 प्रवासी भारतीयों से संवाद

वह साओ पाउलो में भारतीय प्रवासी समुदाय से भी मिलेंगे और द्विपक्षीय सांस्कृतिक संबंधों में उनके योगदान को सम्मानित करेंगे।

यह यात्रा भारत की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसमें वह दक्षिण-दक्षिण सहयोग, कृषि नवाचार और सतत विकास को वैश्विक मंचों पर मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।