EVANIH और MEPSC की साझेदारी से युवा उद्यमियों को डिजिटल उड़ान

EVANIH और MEPSC की धमाकेदार साझेदारी – युवाओं को मिलेगा डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट बनने का सुनहरा मौका!
Report by : Nimmi Thakur
नई दिल्ली, 03 अप्रैल 2025 – भारत में स्किल इंडिया मिशन को नई रफ्तार देने के लिए EVANIH ने मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप प्रोफेशनल सेक्टर स्किल काउंसिल (MEPSC) के साथ हाथ मिलाया है। यह साझेदारी कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) के अंतर्गत संचालित संस्थाओं द्वारा समर्थित है और भारत के युवा सपनों को डिजिटल पंख देने के लिए एक बड़ा कदम साबित होगी।
EVANIH की संस्थापक वनीश्री कौल के विजन और नेतृत्व में शुरू हुई इस पहल का मकसद है – डिजिटल युग के लिए तैयार उद्यमी तैयार करना। इस भागीदारी के तहत EVANIH एक डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेट प्रोग्राम चलाएगा, जो युवाओं को अपने बिज़नेस को ऑनलाइन तेज़ी से बढ़ाने की ताकत देगा।
#EVANIHSkillUpBharat – एक क्रांति की शुरुआत
EVANIH का लक्ष्य है कि 2027-28 तक 10,000 से ज्यादा युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग में ट्रेंड किया जाए। यह सिर्फ एक कोर्स नहीं, बल्कि एक मिशन है – “हर युवा बने आत्मनिर्भर, हर आइडिया बने स्टार्टअप।” यह पहल शिक्षा मंत्रालय सहित कई अन्य सरकारी संस्थाओं के साथ भी संभावित सहयोग की दिशा में रास्ते खोल रही है।
EVANIH टीम ने MEPSC को उनके सहयोग और महिला उद्यमिता को सपोर्ट करने के लिए खास तौर पर धन्यवाद दिया है। यह गठजोड़ भारत में एक डिजिटल रूप से सशक्त, स्किल्ड और भविष्य के लिए तैयार वर्कफोर्स के निर्माण की ओर बढ़ा एक ठोस कदम है।
📞 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
📧 Email: hospitality24@e-vanih.com
🌐 Website: www.e-vanih.com