इंडिया इनर्जी वीक की बड़ी कामयाबी, 2030 तक मिथन उत्सर्जन शून्य पर लाने का संकल्प

निम्मी ठाकुर,बेतूल (गोवा)
ओएनजीसी 2030 तक मिथेन उत्सर्जन को शून्य पर लाएगा। गोवा में चल रहे इंडिया इनर्जी वीक के पहले दिन संस्था टोटल इनर्जीज के साथ इस दिशा में काम करेगा। देश के लिहाज से यह एक बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि जब पीएम मोदी की सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में मौजूदा वित्त वर्ष में दस लाख करोड़ रूपए खर्च कर रही है वैसे में देश में ऊर्जा खपत तेजी से बढ़ेगी। विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण (कोप-28) के संकल्प को देखते हुए कार्बन उत्सर्जन को कम करने कि दिशा में यह मील का पत्थर साबित हो सकता है।
समझौते के तहत मिथेन उत्सर्जन का पता लगाने,उसे ठीक करने और आखिर में उत्सर्जन को शून्य तक लाया जाएगा। ओएनजीसी के अधिकारियों के अनुसार अगले तीन साल में मिथेन उत्सर्जन को पचास फीसदी तक कम किया जाएगा। इसके बाद 30 फीसदी और 20 फीसदी की क्रमिक कटौती के जरिए मिथेन उत्सर्जन को शून्य पर लाया जाएगा।