शुक्रवार से शुरू हो रहा है दिल्ली का बजट सत्र

दिल्ली का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने गुरुवार को अपनी विधायक दल की बैठक बुलाई थी। बैठक में केजरीवाल सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला लिया गया ।पार्टी ने यह भी दावा किया है कि उसने सत्र की अवधि 5 दिन से बढ़ाकर 10 दिन करने का नोटिस भी दिया दिया था। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा के 8 विधायक शामिल हुए ।
भाजपा ने साफ तौर पर कहा कि केजरीवाल सरकार के दो मंत्री सलाखों के पीछे हैं और सरकार पर कई घोटालों का आरोप है ऐसे में सरकार को पद पर बने रहने का कोई नैतिक या संवैधानिक अधिकार नहीं है इसीलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा।