राजस्थान को सरसों राज्य घोषित करने की मांग

तेल उत्पादकों ने राजस्थान को सरसों राज्य घोषित करने की मांग की है क्योंकि देश में तिलहन उत्पादन में उसकी हिस्सेदारी 40 से 45 %है भारतीय सरसों तेल के उत्पादक संघ के अध्यक्ष बाबूलाल दाता ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय तेल उद्योग और व्यापार संगठन के तत्वाधान में यह उद्योग निकाय खाद्य तेल के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए यहां एक संगोष्ठी आयोजित कर रहा है दाता ने कहा कि हम बार-बार सरकार से राजस्थान को सरसो राज्य घोषित करने के आग्रह कर रहे हैं यह ऐसी फसल है जिसे विकास के लिए कम से कम पानी की आवश्यकता होती है दो दिवसीय अखिल भारतीय रबी तिलहन संगोष्ठी का 43 वां संस्करण शनिवार को जयपुर में शुरू हुआ।