ईवी का हब बनेगा तेलंगाना, गाड़ी खरीदने पर मिलेगी छूट

 ईवी का हब बनेगा तेलंगाना, गाड़ी खरीदने पर मिलेगी छूट
नई दिल्ली। हैदराबाद में सरकार राज्य को इलेक्ट्रिक वाहनों का हब बनाने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। मंगलवार को तेलंगाना विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने राज्य की नई और प्रगतिशील ईवी नीति का रोडमैप साझा किया। उन्होंने कहा कि सरकार खुद मिसाल कायम करने के लिए अपनी कुल वाहन खरीद में 25 से 50 प्रतिशत तक सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन लेने पर विचार कर रही है।
मंत्री ने विधायकों से भी अपील की कि वे अपने क्षेत्रों में ईवी का उपयोग कर जनता को प्रेरित करें। साथ ही मंत्री ने कहा कि सरकार सिर्फ नीतियां नहीं बना रही है, बल्कि इसे लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही है। क्योंकि सरकार चाहती है कि तेलंगाना ईवी नीति के मामले में पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल बने।
ईवी खरीद पर पर कितने प्रतिशत की छूट?
ईवी अपनाने को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में 100 प्रतिशत छूट दी है। मंत्री के अनुसार, तेलंगाना के इस फैसले को देखकर कई अन्य राज्यों ने भी इसी तरह की नीति अपनाई है। पिछले एक साल में राज्य में करीब एक लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिके हैं। ये ईवी की बढ़ती लोकप्रियता को भी दर्शाता है।