स्विट्जरलैंड रिसॉर्ट अग्निकांड: मरने वालों की संख्या बढ़कर 50, जश्न के दौरान लगी थी आग
बर्न। नए साल के जश्न के दौरान स्विट्जरलैंड के क्रांस-मोंटाना स्की रिसॉर्ट में आग लगने की घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 50 हो गया है। आग उस समय लगी जब लोग बड़ी संख्या में बार में मौजूद थे। जांचकर्ताओं ने बताया कि इसकी वजह फ्लैशओवर हो सकती है।
स्विट्जरलैंड के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट क्रांस-मोंटाना में नए साल के जश्न के दौरान लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जांचकर्ताओं का कहना है कि आग लगने की वजह ‘फ्लैशओवर’ हो सकती है, जिससे आग बहुत तेजी से फैल गई।
अधिकारियों के मुताबिक, यह आग वैले कैंटन के अल्पाइन रिसॉर्ट में स्थित ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ बार में नए साल के जश्न के दौरान लगी। आग इतनी तेजी से फैली कि बार में भारी तबाही मच गई। बताया जा रहा है कि उस समय बार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
