इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर नासा करेगा दो बड़े स्पेसवॉक, ये है पूरा प्लान

 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर नासा करेगा दो बड़े स्पेसवॉक, ये है पूरा प्लान

नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत में NASA इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर दो अहम स्पेसवॉक करने जा रहा है। जनवरी में होने वाले ये स्पेसवॉक स्टेशन की बिजली व्यवस्था को मजबूत करने, नए सोलर पैनल लगाने की तैयारी और जरूरी तकनीकी मरम्मत के लिए किए जाएंगे।

नए साल की शुरुआत के साथ ही नासा (NASA) अंतरिक्ष में दो अहम मिशन करने जा रहा है। जनवरी महीने में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के बाहर दो स्पेसवॉक किए जाएंगे। इनका उद्देश्य स्टेशन की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाना और जरूरी मरम्मत का काम पूरा करना है। नासा ने इसकी जानकारी अपने ‘एक्स’ सोशल मीडिया हैंडल (@NASA) पर दी।

6 जनवरी को दी जाएगी जानकारी

नासा इन स्पेसवॉक की पूरी जानकारी 6 जनवरी को ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में होने वाली मीडिया ब्रीफिंग में देगा। इस ब्रीफिंग को नासा अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर लाइव दिखाएगा।

8 जनवरी 2026 को पहला स्पेसवॉक

पहला स्पेसवॉक 8 जनवरी 2026 को गुरुवार के दिन तय किया गया है। इसमें नासा के अंतरिक्ष यात्री माइक फिंक (Mike Fincke) और जेना कार्डमैन (Zena Cardman) स्पेस स्टेशन के ‘क्वेस्ट एयरलॉक’ से बाहर निकलेंगे। इनका मुख्य काम ‘2A पावर चैनल’ को तैयार करना है ताकि भविष्य में वहां ‘इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन रोल-आउट सोलर ऐरे’ (iROSA) लगाए जा सकें। ये नए सोलर पैनल स्पेस स्टेशन को ज्यादा बिजली मुहैया करा सकेंगे। ये भविष्य में स्टेशन के सुरक्षित और नियंत्रित डी-ऑर्बिट (Deorbit) के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। खास बात ये है कि ये जेना कार्डमैन का पहला स्पेसवॉक होगा, जबकि माइक फिंक का यह 10वां स्पेसवॉक होगा। इसके साथ ही फिंक नासा के इतिहास में सबसे ज्यादा स्पेसवॉक करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। यह रिकॉर्ड पहले से नासा के दिग्गज एस्ट्रोनॉट्स जैसे पैगी व्हिटसन और माइकल लोपेज-एलेग्रिया के नाम है। इन्होंने भी 10-10 स्पेसवॉक किए हैं।