पेट्रोल और सीएनजी वाहन हो सकते हैं राजधानी में महंगे, ग्रीन सेस बढ़ाने पर सरकार का विचार

 पेट्रोल और सीएनजी वाहन हो सकते हैं राजधानी में महंगे, ग्रीन सेस बढ़ाने पर सरकार का विचार

नई दिल्ली। दिल्ली में पेट्रोल और CNG गाड़ियां जल्द ही महंगी हो सकती हैं। राज्य सरकार अपने मौजूदा ग्रीन सेस को डीजल गाड़ियों से आगे बढ़ाकर सभी ICE-पावर्ड वाहनों को कवर करने पर विचार कर रही है।

दिल्ली में पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाले वाहनों की कीमतें जल्द बढ़ सकती हैं। शहर की सरकार मौजूदा ग्रीन सेस को डीजल वाहनों से आगे बढ़ाकर सभी आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाहनों पर लागू करने पर विचार कर रही है। यह प्रस्ताव एक मसौदा इलेक्ट्रिक वाहन नीति का हिस्सा है, जिसका मकसद साफ-सुथरी और हरित मोबिलिटी की ओर बदलाव को बढ़ावा देना है।

नए वाहनों पर 1-2 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क का प्रस्ताव

अधिकारियों के अनुसार, मसौदा नीति में नए पेट्रोल और सीएनजी वाहनों पर 1 से 2 प्रतिशत तक ग्रीन सेस लगाने का सुझाव दिया गया है। फिलहाल डीजल कारों पर 1 प्रतिशत सेस लगता है, जिसे बढ़ाकर 2 प्रतिशत किया जा सकता है। अगर यह प्रस्ताव लागू होता है, तो पारंपरिक वाहनों की ऑन-रोड कीमत सीधे तौर पर बढ़ेगी और ईवी एवं ICE वाहनों के बीच कीमत का अंतर कम हो जाएगा।

मार्च तक नीति को अंतिम रूप देने की तैयारी

यह नीति मार्च तक कैबिनेट की मंजूरी के बाद अंतिम रूप ले सकती है। सरकार के भीतर यह माना जा रहा है कि सेस का दायरा बढ़ाना उन कई उपायों में से एक है, जिनके जरिए पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहनों की नई खरीद की रफ्तार को धीमा किया जा सके। और उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रिक विकल्पों की ओर प्रेरित किया जा सके।