न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टर टकराए, घटना से इलाके में भगदड़

 न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टर टकराए, घटना से इलाके में भगदड़

न्यू जर्सी। दक्षिणी न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने इस दुर्घटना को हवा में हुई टक्कर बताया है।

अमेरिका के न्यू जर्सी में भयानक विमान हादसा सामने आया है। अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणी न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टर टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से जुड़े कई डरावने वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार दो हेलीकॉप्टरों के बीच हवा में टक्कर हो गई।संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) अनुसार यह विमान हादसा मिड-एयर कोलिजन यानी हवा में टक्कर का मामला है।

संघीय विमानन प्रशासन ने इस दुर्घटना को हैमंटन नगर हवाई अड्डे के ऊपर एक एनस्ट्रॉम एफ-28ए हेलीकॉप्टर और एक एनस्ट्रॉम 280सी हेलीकॉप्टर के बीच हवा में हुई टक्कर बताया है। दोनों विमानों में केवल उनके पायलट ही सवार थे। एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे को जानलेवा चोटों के साथ अस्पताल ले जाया गया।

बेकाबू होकर धड़ाम से गिरा हेलीकॉप्टर

आकाश में टक्कर के बाद बेकाबू होकर हेलीकॉप्टर घूमता दिखा और फिर धड़ाम से नीचे आकर गिर गया और उसमें आग लग गई। घटना न्यू जर्सी के अटलांटिक काउंटी में हैमंटन म्युनिसिपल एयरपोर्ट के पास की है। हादसे से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें से एक नए वीडियो में एक हेलीकॉप्टर को नियंत्रण खोकर तेजी से घूमते हुए नीचे गिरते देखा जा सकता है।