बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उडाने की धमकी, परिसर खाली कराया

 बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उडाने की धमकी, परिसर खाली कराया

मुंबई। मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने महाराष्ट्र एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) को शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर के खिलाफ भ्रष्टाचार और सरकारी जमीन पर बिना अनुमति निर्माण के आरोपों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। सांसदों/विधायकों के मामलों की स्पेशल कोर्ट के जज सत्यनारायण आर नवांदर ने कहा कि मुंबई के कुर्ला से विधायक कुडालकर के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं।

कोर्ट ने कहा, “पहली नजर में ऐसा लगता है कि MHADA (राज्य आवास एजेंसी) द्वारा सुविधा सेवा और बगीचे के लिए आरक्षित एक प्लॉट पर, कुछ कमर्शियल सेंटर के साथ एक हॉल बिना इजाजत बनाया गया है।” जज ने आगे कहा कि चूंकि ये ढांचे सरकारी संपत्ति पर हैं, इसलिए बिना इजाजत निर्माण के आरोपों में “कुछ सच्चाई लगती है”। कोर्ट ने शिकायत और राज्य आवास एजेंसी द्वारा जारी एक पत्र की जांच के बाद माना कि विधायक के खिलाफ आरोप गंभीर प्रकृति के हैं।