बिश्नोई गैंग के पांच शूटर दिल्ली पुलिस ने किए गिरफ्तार

 बिश्नोई गैंग के पांच शूटर दिल्ली पुलिस ने किए गिरफ्तार

नई दिल्ली। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके और इनके द्वारा किए गए अन्य अपराधों का भी पर्दाफाश हो सके।

दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए, आरजू-अनमोल बिश्नोई और हैरी बॉक्सर सिंडिकेट से जुड़े पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा, लॉयन बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक आशु महाजन और इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्याओं से जुड़ी बताई जा रही है।

यह अपराधी न केवल पंजाब बल्कि, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी अपनी आपराधिक जड़े जमाए हुए थे। इनकी गिरफ्तारी से इन राज्यों में फैले कई अनसुलझे आपराधिक मामलों के खुलासे की उम्मीद है।

1 दिसंबर को इंद्रप्रीत की चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हुई थी हत्या

1 दिसंबर, सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। पैरी अपनी कार में जा रहा था, अचानक से उसकी कार के आगे दूसरी कार आकर घेरकर खड़ी हो गई और बदमाशों ने कई राउंड फायर किए थे।

अनमोल के इशारे पर कबड्डी खिलाड़ी सोनू की हत्या

पंचकूला में अमरावती के कॉस्मो मॉल के बाहर 5 जून, गुरुवार की देर रात 10.30 बजे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के इशारे पर राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोलटा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी। स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने मॉल के बाहर सोनू नोल्टा के स्कार्पियो पर ताबड़तोड़ 15 गोलियां दागीं थीं।