छोटे उद्योगों को नई तकनीकों से जोड़ने के लिए बैंकिंग सेक्टर करेंगे मदद
- मध्य प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- December 13, 2025
- 0
- 41
- 1 minute read
इंदौर। इंदौर और आसपास के एमएसएमई उद्योगों को नई तकनीक और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एक्सिस बैंक ने इंदौर में एक आयोजित किया। जिसमें कई उद्योगपति शामिल हुए। बैंक द्वारा उद्योगों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म व वित्तिय परामर्श की सुविधा दी गई। बैंक के प्रेसिटेंड विजय शेट्टी व प्रशांत टी एस ने बताया कि हमारी तरफ से छोटे उद्योगों को ऐसे तरीके और सुझाव अपनाने को कहा जा रहा है। जिनसे वे अपना काम बेहतर कर सकें।
वे नई तकनीक अपना सकें और अपने व्यवसाय को ज़्यादा लोगों तक पहुंचा सकें। यह कार्यक्रम सिर्फ बैंकिंग सेवाएं देने तक सीमित नहीं है, बल्कि उद्यमियों को मुश्किल वक्त में सही दिशा दिखाने और उनके व्यवसाय को धीरे-धीरे और मजबूत बनाने में मदद करता है। हम डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए एमएसएमई को विशेषज्ञों की सलाह आसानी से दे रहे है।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 44 लाख से अधिक एमएसएमई है, जो राज्य के जीएसडीपी में लगभग एक-तिहाई योगदान देते हैं और करीब 85 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। इस कारण उन्हें सक्षक्त बनाने पर सरकार जोर दे रही है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दवा, खाद्य प्रसंस्करण, इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल और ट्रेड जैसी प्रमुख क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। इंदौर को भविष्य बेहतर है। कार्यक्रम में इंदौर के उद्योगपतियों ने भी अपने विचार रखे।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में 44 लाख से अधिक एमएसएमई है, जो राज्य के जीएसडीपी में लगभग एक-तिहाई योगदान देते हैं और करीब 85 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं। इस कारण उन्हें सक्षक्त बनाने पर सरकार जोर दे रही है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दवा, खाद्य प्रसंस्करण, इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल और ट्रेड जैसी प्रमुख क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। इंदौर को भविष्य बेहतर है। कार्यक्रम में इंदौर के उद्योगपतियों ने भी अपने विचार रखे।
