नई दिल्ली में होने वाले एआई सम्मेलन में 100 देश लेंगे भाग

 नई दिल्ली में होने वाले एआई सम्मेलन में 100 देश लेंगे भाग
नई दिल्ली। नई दिल्ली में होने वाला एआई इम्पैक्ट सम्मेलन दुनिया के 100 देश भाग लेंगे। जिससे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के न्यायसंगत और समावेशी नियम बनाए जा सकें। यह जानकारी भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों और टेक्नोलॉजी लीडर्स को दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भारत की वैश्विक तकनीकी भूमिका के लिए बहुत महत्वपूर्ण अवसर है।
क्वात्रा ने इस सप्ताह वाशिंगटन में एक कार्यक्रम में कहा कि ये सम्मलेन आईटीआई नामक ग्लोबल टेक ट्रेड एसोसिएशन ने इंडिया एआई मिशन और भारतीय दूतावास के साथ मिलकर आयोजित किया। इस बैठक में भारत और अमेरिका के अधिकारियों ने दिल्ली सम्मेलन से अपनी उम्मीदों को साझा किया। भारत इस सम्मेलन को जिम्मेदार एआई पर अंतरराष्ट्रीय सहमति बनाने की दिशा में बड़ा कदम मान रहा है। राजदूत ने बताया कि यह सम्मेलन तीन सिद्धांतों- मनुष्य, प्रकृति और प्रगति पर आधारित है। भारत का लक्ष्य है कि एआई से विकास सबके लिए हो, किसी को पीछे न छोड़ा जाए। उन्होंने कहा, “हम 100 देशों की सरकारों और विशेषज्ञों को एक मंच पर ला रहे हैं, ताकि ऐसे सुझाव बन सकें जो एआई को दुनिया में असमानता बढ़ाने से रोकें और इसके लाभ सबको मिलें।”