विदेश में रहने वालों का भरवाया एसआईआर फार्म, जांच में खुलासा

 विदेश में रहने वालों का भरवाया एसआईआर फार्म, जांच में खुलासा
रामपुर। रामपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दुबई और कुवैत में रहने वाले लोगों का एसआईआर फार्म भरवा दिया गया। अब एडीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
दुबई और कुवैत में रहने वाले दो लोगों का रामपुर का निवासी बताकर एसआईआर फार्म जमा करा दिया गया। खुलासा होने के बाद इस मामले में अब केस दर्ज कराया गया है। उप जिला निवार्चन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य  किया जा रहा है।
इसी क्रम में शहर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ द्वारा मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त कर उनका डिजिटाइजेशन कार्य संचालित है। पुनरीक्षण के दौरान यह गंभीर तथ्य संज्ञान में आया है कि एक मतदाता  वर्तमान में दुबई में निवासरत हैं। इसी तरह  एक अन्य मतदाता जो कि वर्तमान में कुवैत में निवासरत है, के नाम से गणना प्रपत्र भरे गए हैं।
जांच में स्पष्ट हुआ है कि उक्त दोनों व्यक्तियों की बहन द्वारा तथ्यों को छिपाते हुए अनुचित रूप से उनके नाम से गणना प्रपत्र प्रस्तुत किए गए, जो निर्वाचन नियमों का घोर उल्लंघन है। इस प्रकरण में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा  थाने में केस दर्ज कराया गया है।