आज से नर्सरी एडमिशन में QR कोड की सुविधा, ये कागजात होंगे जरूरी

 आज से नर्सरी एडमिशन में QR कोड की सुविधा, ये कागजात होंगे जरूरी
नई दिल्ली। आज से दिल्ली के 1753 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी-केजी दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए 27 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाएंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
राजधानी के लगभग 1753 निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में नर्सरी, केजी में दाखिले के लिए आवेदन प्रकिया आज (चार दिसंबर) से शुरू होने जा रही है। दाखिले के लिए आवेदन फॉर्म 27 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते हैं। यह आवेदन सामान्य श्रेणी (75 फीसदी ओपन सीटों) के लिए ही किया जा सकेगा। स्कूलों में अभिभावकों को फॉर्म भरने के लिए ज्यादा दौड़ भाग नहीं करनी होगी। दरअसल कुछ स्कूलों में ऑफलाइन फॉर्म व कुछ स्कूलों में ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। जबकि इस बार कुछ स्कूल क्यूआर कोड से भी फॉर्म भरने की सुविधा दे रहे हैं।
बीते साल की तरह 75 सामान्य श्रेणी की सीटें 100 अंक वाले फॉर्मूले से ही भरी जाएंगी। जबकि 25 फीसदी सीटें आर्थिक पिछड़े वर्ग व वंचित वर्ग के बच्चों के लिए होंगी। इन स्कूलों के लिए अलग से आवेदन प्रक्रिया चलेगी। अभिभावक फॉर्म जमा करने के आखिरी दिन तक स्कूलों से आवेदन फॉर्म ले सकते है और जमा भी कर सकते है। पहली सूची प्रतीक्षा सूची के साथ 23 जनवरी को जारी होगी। वहीं आवेदन की रेस से पहले कई स्कूलों ने दाखिले संबंधी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। स्कूलों में ऑफलाइन सुबह से ही मिलने शुरू हो जाएंगे।
मयूर विहार फेस 3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नर्सरी दाखिले की पूरी तैयारी की गई है। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सतवीर शर्मा ने अभिभावकों की सुविधा के लिए स्कूल में क्यूआर कोड लगाया गया है, जिसको स्कैन करके अभिभावक अपने मोबाइल से भी नर्सरी दाखिले के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही अभिभावकों के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसमें वह सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। अगर कोई अभिभावक स्कूल देखना चाहेंगे तो स्कूल खत्म होने के बाद वह देख सकेंगे।
स्कूलों दाखिले में किसी प्रकार की मनमानी ना करें इसके लिए पहले ही शिक्षा निदेशालय की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कोई भी स्कूल नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया बंद नहीं कर सकते हैं। आवेदन की रेस से पहले कई स्कूलों ने दाखिले संबंधी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है।
नर्सरी दाखिले की ए, बी, सी, डी
दाखिले के लिए फॉर्म मिलने शुरु होंगे-    04 दिसंबर
फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि-    27 दिसंबर
आवेदन करने वालों की सूची-    09 जनवरी
सभी बच्चों की अंकों के साथ सूची-    16 जनवरी
पहली सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ)-    23 जनवरी
सूची को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान-    24 जनवरी से 3 फरवरी
दूसरी सूची (प्रतीक्षा सूची के साथ)-     09 फरवरी
सूची को लेकर अभिभावकों की समस्या का समाधान-    10-16 फरवरी
यदि अन्य कोई सूची जारी करनी हो-    05 मार्च
दाखिला प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि-     19 मार्च