बिजनौर में कंटेनर ने बाइक व पिकअप को रौंदा, तीन की मौत
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- December 2, 2025
- 0
- 35
- 1 minute read
बिजनौर। बिजनौर के शेरकोट में वन-वे हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक और पिकअप को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवे वन-वे होने के बाद से हादसों में लगातार बढ़ोतरी हुई है।
शेरकोट में मंगलवार सुबह नेशनल हाईवे पर मुबारकपुर कुंडे के पास हुए भयावह सड़क हादसे ने इलाके को झकझोर दिया। सुबह लगभग 6 बजे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही पिकअप वाहन को रौंद दिया। हादसा इतना गंभीर था कि तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों में दो लखीमपुर खीरी के युवक
मृतकों में रंजीत पुत्र रामशंकर और लाला पुत्र भैया लाल, दोनों निवासी बिछवी गांव, लखीमपुर खीरी, बाइक पर सवार थे। जबकि तीसरा मृतक फिरोज पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी नई बस्ती जसपुर (उत्तराखंड), पिकअप वाहन चला रहा था।
30 मीटर तक घसीटता ले गया कंटेनर
टक्कर का प्रभाव इतना भीषण था कि कंटेनर बाइक और पिकअप को करीब 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हाईवे की रेलिंग टूटकर बिखर गई, पिकअप पलट गई और बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार बताया गया है।
मृतकों में दो लखीमपुर खीरी के युवक
मृतकों में रंजीत पुत्र रामशंकर और लाला पुत्र भैया लाल, दोनों निवासी बिछवी गांव, लखीमपुर खीरी, बाइक पर सवार थे। जबकि तीसरा मृतक फिरोज पुत्र मोहम्मद उमर, निवासी नई बस्ती जसपुर (उत्तराखंड), पिकअप वाहन चला रहा था।
30 मीटर तक घसीटता ले गया कंटेनर
टक्कर का प्रभाव इतना भीषण था कि कंटेनर बाइक और पिकअप को करीब 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हाईवे की रेलिंग टूटकर बिखर गई, पिकअप पलट गई और बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार बताया गया है।
