रोडवेज बस ने ऑटो को रौंदा, एक परिवार के छह लोगों की मौत

 रोडवेज बस ने ऑटो को रौंदा, एक परिवार के छह लोगों की मौत
मुरादाबाद। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक  सड़क दुर्घटना में शादी समारोह में जा रहे एक परिवार के छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। मेरठ डिपो की एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दर्दनाक घटना तब हुई जब कुंदरकी क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव निवासी संजू, सीमा पत्नी करन सिंह, आरती पुत्री मुरारी, अभय पुत्र ओमवीर, सुमन पत्नी हरदीप और करन सिंह की एक अन्य पुत्री, संजू के ऑटो में सवार होकर कटघर क्षेत्र के रफतापुर गांव में भात (शादी की रस्म) लेकर जा रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो जीरो पॉइंट के पास पहुंचा, पीछे से आ रही मेरठ डिपो की एक रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में संजू, सीमा, आरती, अभय, और सुमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल छह अन्य लोगों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान अनन्या नामक परिवार की एक और सदस्य ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।