चक्रवाती तूफान दित्वाह के चलते अलर्ट जारी, इन राज्यों में भारी बारिश

 चक्रवाती तूफान दित्वाह के चलते अलर्ट जारी, इन राज्यों में भारी बारिश
नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान दित्वाह को लेकर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि तूफान दित्वाह तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों से 30 नवंबर को टकरा सकता है।
तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तूफान दित्वाह का असर नजर आने लगा है। नागापट्टनम इलाके में तटों पर ऊंची लहरें, तेज हवाएं और भारी बारिश होने लगी है।
चक्रवाती तूफान दित्वाह ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में हुई जनहानि पर अपनी संवेदना जताई। इसके साथ ही भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत श्रीलंका में मानवीय सहायता भेजी है। मानवीय सहायता के तहत भारतीय वायुसेना का सी-130 जे विमान टेंट, कंबल, भोजन और अन्य जरूरी चीजें लेकर कोलंबो पहुंचा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे लेकर अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा की।
चक्रवाती तूफान दित्वाह को लेकर भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि तूफान दित्वाह तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट की ओर लगातार बढ़ रहा है। आईएमडी ने बताया कि चक्रवाती तूफान दित्वाह 30 नवंबर को इन राज्यों के तट से टकरा सकता है।
भारत की ओर बढ़ने से पहले दित्वाह तूफान श्रीलंका के पूर्वी तटों पर शुक्रवार की सुबह टकराया। इसकी वजह से द्वीपीय देश में 40 मौतें होने के साथ भीषण नुकसान होने की संभावना जताई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए प्रभावित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
इस चक्रवाती तूफान के और ज्यादा मजबूत होने की संभावना नहीं है। इसके भारत के उत्तरी-पश्चिमी तटों पर टकराने से पहले तमिलनाडु सरकार ने राज्य के चार जिलों में रेड अलर्ट और पांच अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।