ऑस्ट्रेलियाई पीएम 62 की उम्र में दोबारा दूल्हा बने, 16 साल छोटी दुल्हन संग की शादी

 ऑस्ट्रेलियाई पीएम 62 की उम्र में दोबारा दूल्हा बने, 16 साल छोटी दुल्हन संग की शादी
कैनबरा। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने दोबारा शादी की है। इस पद पर रहते हुए शादी करने वाले वे ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री बने हैं। यह शादी करीब एक साल बाद हुई, जब अल्बनीज ने 2024 में वैलेंटाइन डे पर जोडी हेडन के सामने प्रस्ताव रखा था। दोनों ने अपने खुद के लिखे वचन पढ़े और सिविल अधिकारी ने विवाह की औपचारिकताएं पूरी कराईं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शनिवार को अपनी लंबे समय से साथी रहीं जोडी हेडन से शादी कर ली। इसके साथ ही वे देश के इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए, जिन्होंने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान शादी किया। 62 वर्षीय अल्बनीज और 46 वर्षीय हेडन ने राजधानी कैनबरा स्थित प्रधानमंत्री आवास द लॉज के बगीचे में एक निजी समारोह में शादी की।
शादी के बाद बोले अल्बनीज- हम बहुत खुश हैं
इस समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे। शादी के बाद जारी बयान में अल्बनीज ने कहा, ‘हम बहुत खुश हैं। अपने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में हमने साथ रहने का वादा किया है।’
सोशल मीडिया पर साझा की शादी की झलक
ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने सोशल मीडिया एक्स पर सिर्फ एक शब्द- विवाहित – लिखकर अपनी शादी की झलक साझा की। वीडियो में वे बो-टाई सूट में दिखाई दिए, जबकि हेडन सफेद शादी के गाउन में मुस्कुराती नजर आईं। जैसे ही दोनों ने हाथ पकड़ा, उन पर कंफेटी बरसी।