रावलपिंडी में हिंसक प्रदर्शन, इमरान खान की हत्या की चर्चा?

 रावलपिंडी में हिंसक प्रदर्शन, इमरान खान की हत्या की चर्चा?
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की मीडिया में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर खबरें चल रही है। दावा किया जा रहा है कि जेल में उनकी मौत हो गई है। इसी बीच सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है। हालांकि, इमरान खान की मौत की खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
पाकिस्तान के रावलपिंडी जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की चर्चा इस्लामाबाद से लेकर काबुल तक है। इन चर्चाओं की वजह से इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के समर्थक आदियाला जेल की तरफ बढ़ने लगे हैं। पाकिस्तान की आतंक निरोधी संस्था ने इसको लेकर हाईअलर्ट जारी किया है।
साल 2023 में भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से इमरान अपनी पत्नी बुशरा बीबी के साथ आदियाला जेल में बंद हैं। इमरान ने हाल ही में आशंका जाहिर की थी कि उनकी हत्या जेल में की जा सकती है। इमरान का कहना था कि जेल में मेरे साथ कुछ हुआ, तो उसके लिए सेना प्रमुख आसिम मुनीर जिम्मेदार होंगे।
रावलपिंडी में प्रदर्शन के बीच चर्चा तेज
रावलपिंडी स्थित आदियाला जेल के बाद इमरान खान के समर्थकों ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन में इमरान खान की बहन आलिमा भी शामिल हुईं। प्रदर्शन के बाद सभी को आजादी के लिए जुटने की अपील की गई।
इमरान की बहन आलिमा के मुताबिक इमरान खान से किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। 3 हफ्ते से हम मुलाकात की प्रतीक्षा कर रहे हैं। हर बार हम आवेदन करते हैं और हर बार उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है।
इमरान के मरने की खबर ऐसे फैली?
मीडिया आउटलेट अफगानिस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से इमरान खान के मरने की खबर ब्रेक की। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई। इस खबर को पाकिस्तान की सरकार ने अब तक खंडन नहीं किया है। न ही जेल प्रशासन ने कोई बयान इसको लेकर जारी किया है।
डॉन अखबार के पत्रकार इफ्तीखार ने कहा कि इमरान से किसी को नहीं मिलने दिया जा रहा है। न डॉक्टर और न वकील उनसे मिल पा रहे हैं। इमरान ने कुछ हफ्ते पहले खुद के बीमार होने की बात कही थी। ऐसे में उनके समर्थक परेशान हैं।