शेयर बाज़ार: हरे निशान से की शुरुआत

 शेयर बाज़ार: हरे निशान से की शुरुआत
नई दिल्ली। आज बुधवार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। शुरुआती कारोबार में मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में तेज खरीदारी देखी गई, जिसने तीन दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थाम दिया। वैश्विक संकेत भी बाजार के लिए मजबूत रहे। वॉल स्ट्रीट में मंगलवार की सत्र समाप्ति शानदार रही और एशियाई बाजारों ने भी उसी रफ्तार को दोहराया। मजबूत ग्लोबल ट्रेंड्स का असर घरेलू बाजार की शुरुआती ट्रेडिंग पर साफ नजर आया। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 9:42 तक 371.87 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 84,958.88 अंक पर आ गया। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 121.20 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 26,006.00 अंक पर आ गया।
शेयर बाजारों में बढ़त लगातार तीसरे सत्र भी जारी रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया। सभी प्रमुख एशियाई बेंचमार्क हरे निशान में रहे। जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा चढ़े।
अमेरिकी शेयर बाजारों में वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ। कमजोर उपभोक्ता डेटा ने अगले महीने दरों में कटौती की उम्मीदों को बल दिया। एसएंडपी 500 और नैस्डैक क्रमशः 0.91 प्रतिशत और 0.67 प्रतिशत ऊपर बंद हुए। अल्फाबेट इंक 1.53 प्रतिशत चढ़कर 323.44 डॉलर के रिकॉर्ड बंद स्तर पर पहुंच गया। इससे यह 4 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के करीब आ गया। ऐसा करने वाली यह चौथी कंपनी बन सकती है।