अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो पर स्कूली छात्रों ने फूल बरसाए; 1000 क्विंटल फूलों से सजी अयोध्या

 अयोध्या में पीएम मोदी का रोड शो पर स्कूली छात्रों ने फूल बरसाए; 1000 क्विंटल फूलों से सजी अयोध्या
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि मंदिर में झंडा फहराने के समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का रोड शो किया। छात्रों ने काफिले पर फूल बरसाए। गली-गली में राम धुन गूंज रही है। श्रद्धालु उल्लास में डूबे हैं। संतों में खासा उत्साह दिख रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राम जन्मभूमि मंदिर में झंडा फहराने के समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। एयरपोर्ट से वे सेना के हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज पहुंचे। यहां से रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का रोड शो किया। स्कूली छात्रों ने काफिले पर फूल बरसाए। लोग जय-जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं। इस दौरान हर तरफ पुलिस के जवान तैनात हैं। कई लोग इसे अपने कैमरे में कैद रहे हैं।
शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। मंदिर पर लगने वाली धर्मध्वजा भयानक तूफान में भी सुरक्षित रहेगी और हवा बदलने पर बिना उलझे पलट जाएगी। इसके दंड पर 21 किलो सोना मढ़ा गया है। ध्वजा 4 किमी दूर से दिखाई देगी।
PM मोदी एक खास झंडा फहराने के समारोह के दौरान अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर पवित्र भगवा झंडा फहराया। ‘धर्म ध्वज’ पर तीन पवित्र निशान हैं, ओम, सूर्य और कोविदारा पेड़, हर एक सनातन परंपरा में निहित गहरे आध्यात्मिक मूल्यों को दिखाता है।