ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग पड़ी भारी, 4022 पर कार्रवाई
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- November 21, 2025
- 0
- 29
- 1 minute read
नई दिल्ली। ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग भारी पड़ सकती है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के आंकड़ों पर गौर करें तो वर्तमान वित्तीय वर्ष में बेवजह चेन पुलिंग के आरोप में 4022 लोगों पर कार्रवाई हुई। सर्वाधिक 625 मामले कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आए। मंडल में चेन पुलिंग के मामले में टूंडला रेलवे स्टेशन दूसरे नंबर पर है। यहां एक अप्रैल से 19 नवंबर 2025 तक 388 लोगों पर कार्रवाई की गई।
बीते कुछ समय से रेलवे द्वारा ट्रेनों में बेवजह चेन पुलिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। रेलवे अफसरों का कहना है कि बेवजह चेन पुलिंग होने की वजह से ट्रेनों की लेट लतीफी बढ़ती है, वहीं यात्रियों को भी इससे दिक्कत होती है। इसी वजह से यह अभियान अब तेज हो गया है।प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह का कहना है कि एक अप्रैल से 19 नवंबर 2025 तक कुल 4022 लोगों को अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई। प्रयागराज जंक्शन पर 284, छिवकी में 123, सूबेदारगंज में 149 और नैनी जंक्शन पर 256 लोगों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि बेवजह चेन पुलिंग एक दंडनीय अपराध है। इसमें जुर्माने और कारावास दोनों का प्रावधान है।
