भाजपा के सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाने का प्रस्ताव रखा, राज्यपाल के पास पेश करेंगे दावा

 भाजपा के सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को सीएम बनाने का प्रस्ताव रखा, राज्यपाल के पास पेश करेंगे दावा
पटना। मुख्यमंत्री के नाम पर कोई संशय नहीं था। एनडीए विधायक दल ने ही नीतीश कुमार को सीएम चुना। भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा। अब कुछ देर में नीतीश राजभवन पहुंचकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

पटना में विधानसभा के सेंट्रल हॉल में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक हुई। इसमें भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाईटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, लोक जनशक्ति पार्टी के सभी नव निर्वाचित विधायक और नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से, फिर से नीतीश कुमार का नारा लगाते हुए एनडीए विधायक दल ने कल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी कर ली। ‘अमर उजाला’ बगैर किसी संशय के बार-बार यह बात सामने ला रहा था कि अगर एनडीए बहुमत में आता है तो ज्यादा विधायकों की स्थिति में भी भाजपा नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाएगी। वही बात आज साबित हुई। कल 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह होगा। सीएम नीतीश कुमार कुछ देर में राजभवन जाएंगे। वहां राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।