ब्रिटेन में 15 साल से रह रहा मदरसा शिक्षक शमशुल, एटीएस जांच में तीन डीएमओ फंसे
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- November 16, 2025
- 0
- 47
- 1 minute read
लखनऊ। आजमगढ़ का मदरसा शिक्षक शमशुल हुसैन ब्रिटेन में जा बसा है। इसके बाद भी यहां पर वेतन व अन्य भुगतान लेता रहा। अब एटीएस जांच में तीन डीएमओ फंसे हैं। वर्तमान में ये तीनों अधिकारी बरेली, अमेठी और गाजियाबाद जिलों में तैनात हैं। अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय ने शासन को रिपोर्ट भेजी है। मामले में कड़ी कार्रवाई तय है।
ब्रिटेन में बसे आजमगढ़ के मदरसा शिक्षक शमशुल हुदा खां की वेतन वृद्धि व अन्य भुगतान के मामले में तीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (डीएमओ) लालमन, प्रभात कुमार और साहित्य निकत सिंह फंस गए हैं। अलग-अलग समय पर आजमगढ़ में तैनात रहे इन अधिकारियों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है। वर्तमान में ये तीनों क्रमश: बरेली, अमेठी और गाजियाबाद में डीएमओ के पद पर कार्यरत हैं।
यह मामला यूपी एटीएस की जांच से खुला है। जांच में सामने आया कि शमशुल 12 जुलाई 1984 को मदरसा दारूल उलूम अहले, सुन्नत मदरसा अशरफिया मुबारकपुर (आजमगढ़) में सहायक अध्यापक आलिया के पद पर नियुक्त हुआ था। 2007 से वह ब्रिटेन में रह रहा था। 19 दिसंबर 2013 को उसने ब्रिटिश नागरिकता हासिल कर ली।
पेंशन भी स्वीकृत कर दी गई
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 2007 से 2017 तक बिना उसकी सेवा पुस्तिका की जांच किए प्रति वर्ष वेतन वृद्धि करता रहा। इतना ही नहीं 1 अगस्त 2017 से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान करते हुए पेंशन भी स्वीकृत कर दी गई।
एटीएस के अनुसार, शमशुल ब्रिटेन की नागरिकता लेकर लगातार कई देशों में यात्रा करते हुए इस्लाम धर्म का प्रचार कर रहा है। उत्तर प्रदेश में शमशुल को नियम विरुद्ध वेतन, चिकित्सा अवकाश व अन्य तरह के भुगतानों के लिए मदरसे के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के साथ ही आजमगढ़ के तत्कालीन डीएमओ लालमन, प्रभात कुमार और साहित्य निकत सिंह को जिम्मेदार ठहराया गया है। इन पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
यह मामला यूपी एटीएस की जांच से खुला है। जांच में सामने आया कि शमशुल 12 जुलाई 1984 को मदरसा दारूल उलूम अहले, सुन्नत मदरसा अशरफिया मुबारकपुर (आजमगढ़) में सहायक अध्यापक आलिया के पद पर नियुक्त हुआ था। 2007 से वह ब्रिटेन में रह रहा था। 19 दिसंबर 2013 को उसने ब्रिटिश नागरिकता हासिल कर ली।
पेंशन भी स्वीकृत कर दी गई
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 2007 से 2017 तक बिना उसकी सेवा पुस्तिका की जांच किए प्रति वर्ष वेतन वृद्धि करता रहा। इतना ही नहीं 1 अगस्त 2017 से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान करते हुए पेंशन भी स्वीकृत कर दी गई।
एटीएस के अनुसार, शमशुल ब्रिटेन की नागरिकता लेकर लगातार कई देशों में यात्रा करते हुए इस्लाम धर्म का प्रचार कर रहा है। उत्तर प्रदेश में शमशुल को नियम विरुद्ध वेतन, चिकित्सा अवकाश व अन्य तरह के भुगतानों के लिए मदरसे के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के साथ ही आजमगढ़ के तत्कालीन डीएमओ लालमन, प्रभात कुमार और साहित्य निकत सिंह को जिम्मेदार ठहराया गया है। इन पर कड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है।
