गुजरात में पकड़ा गया आतंकी आजाद शेख बुढ़ाना के मदरसे से बना था कारी, गया था 40 दिन की जमात पर
- गुजरात राष्ट्रीय
Political Trust
- November 10, 2025
- 0
- 55
- 1 minute read
शामली। गुजरात एटीएस द्वारा अहमदाबाद में पकड़े गए तीन युवकों में शामिल झिंझाना निवासी आज़ाद शेख की गिरफ्तारी के बाद उसके परिवार ने कहा कि उसका पहले किसी संगठन या आपराधिक गतिविधि से कोई संबंध नहीं रहा। युवक छह साल तक बुढ़ाना मदरसे में दीनी तालीम लेता रहा। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां संपर्कों की जांच कर रही हैं।
गुजरात के अहमदाबाद में एटीएस द्वारा पकड़े गए तीन आतंकियों में शामिल आजाद शेख कस्बा झिंझाना के मोहल्ला शेखा मैदान का रहने वाला है। आजाद ने मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना स्थित मदरसे से कारी की दीनी तालीम हासिल की। अगस्त महीने में वह दिल्ली मरकज से 40 दिन की जमात में कोलकाता गया था। उसके बाद अब सात नवंबर को वह बुढ़ाना जाने की कहकर निकला था।
आजाद शेख चार भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर का है। पिता सुलेमान शेख और सबसे बड़ा भाई शहजाद राजमिस्त्री का कार्य करता है। दोनों ने बताया कि आजाद ने बुढ़ाना में कोतवाली के निकट मदरसे में कारी की पढ़ाई पूरी की।
वह पिछले तीन माह से घर पर ही रहकर राजमिस्त्री के काम में हाथ बंटा रहा था। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे फोन पर एटीएस अहमदाबाद ने आजाद के पकड़े जाने की सूचना दी। शाम को झिंझाना पुलिस ने आजाद के बारे में जानकारी ली।
शहजाद ने बताया कि उसका भाई आजाद सात नवंबर को घर यह कहकर निकला था कि वह बुढ़ाना जा रहा है। शाम को उसने फोन पर बताया कि उसे बुखार आ गया है, वह अगले दिन आएगा।
इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ था। पिता सुलेमान ने बताया कि आजाद का इससे पहले किसी से कोई संपर्क नहीं था, न ही किसी भी मामले में वह पकड़ा गया है।
अचानक से इस तरह से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में पकड़े जाना उनकी समझ में नहीं आ रहा है। उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है। पहले कभी गुजरात जाने की भी जानकारी नहीं है। सुलेमान का कहना है कि आशंका है कि उसके बेटे को झूठा फंसाया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अहमदाबाद में पकड़े गए तीन आतंकियों में से आजाद शेख के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। उसके बारे में गहनता से जांच की जा रही है।
आजाद अविवाहित, बड़े भाई और बहन शादीशुदा
झिंझाना कस्बे के शेखा मैदान निवासी 20 वर्षीय आजाद शेख अविवाहित है। बड़े भाई शहजाद की शादी बुढ़ाना कस्बे में शबनम के साथ हुई है, जबकि बड़ी बहन शहजादी की शादी मेरठ में हुई है। आजाद से छोटा भाई सुहेल व शुएब और सबसे छोटी 12 साल की बहन सुमैया है।
आजाद के पिता सुलेमान ने बताया कि वह बड़े बेटे शहजाद के साथ वर्तमान में हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ में राज मिस्त्री का कार्य कर रहे हैं। शहजाद ने बताया कि जिस समय दोपहर में उसके पास अहमदाबाद से फोन आया तो वह लोनी रिश्तेदारी में शादी में जाने की तैयारी कर रहे थे। पिता उस समय बहालगढ़ में थे, उन्हें फोन पर आजाद के पकड़े जाने की जानकारी दी तो वे शाम को घर पहुंचे।
छह साल से ले रहा था दीनी तालीम
पिता सुलेमान ने बताया कि आजाद करीब छह साल से बुढ़ाना मदरसे में रहकर दीनी तालीम ले रहा था। वहां पढ़ते हुए वह सप्ताह में बृहस्पतिवार को घर आता था और शनिवार को बुढ़ाना चला जाता था। आजाद 2019 से बुढ़ाना के मदरसे में रहकर दीनी तालीम ले रहा था।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि उप्र एटीएस लखनऊ गुजरात की एटीएस से संपर्क कर आजाद के बारे में जानकारी ले रही है। फिलहाल आजाद को गुजरात की एटीएस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
जांच एजेंसियों ने झिंझाना में डाला डेरा
आजाद के अहमदाबाद में पकड़े जाने के बाद पुलिस के साथ जांच एजेंसियों ने भी डेरा डाल लिया है। जांच एजेसियां कस्बे में आजाद और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही हैं। आजाद की गिरफ्तारी को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
आजाद शेख चार भाइयों और दो बहनों में तीसरे नंबर का है। पिता सुलेमान शेख और सबसे बड़ा भाई शहजाद राजमिस्त्री का कार्य करता है। दोनों ने बताया कि आजाद ने बुढ़ाना में कोतवाली के निकट मदरसे में कारी की पढ़ाई पूरी की।
वह पिछले तीन माह से घर पर ही रहकर राजमिस्त्री के काम में हाथ बंटा रहा था। रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे फोन पर एटीएस अहमदाबाद ने आजाद के पकड़े जाने की सूचना दी। शाम को झिंझाना पुलिस ने आजाद के बारे में जानकारी ली।
शहजाद ने बताया कि उसका भाई आजाद सात नवंबर को घर यह कहकर निकला था कि वह बुढ़ाना जा रहा है। शाम को उसने फोन पर बताया कि उसे बुखार आ गया है, वह अगले दिन आएगा।
इसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ था। पिता सुलेमान ने बताया कि आजाद का इससे पहले किसी से कोई संपर्क नहीं था, न ही किसी भी मामले में वह पकड़ा गया है।
अचानक से इस तरह से राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में पकड़े जाना उनकी समझ में नहीं आ रहा है। उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है। पहले कभी गुजरात जाने की भी जानकारी नहीं है। सुलेमान का कहना है कि आशंका है कि उसके बेटे को झूठा फंसाया गया है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अहमदाबाद में पकड़े गए तीन आतंकियों में से आजाद शेख के खिलाफ पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। उसके बारे में गहनता से जांच की जा रही है।
आजाद अविवाहित, बड़े भाई और बहन शादीशुदा
झिंझाना कस्बे के शेखा मैदान निवासी 20 वर्षीय आजाद शेख अविवाहित है। बड़े भाई शहजाद की शादी बुढ़ाना कस्बे में शबनम के साथ हुई है, जबकि बड़ी बहन शहजादी की शादी मेरठ में हुई है। आजाद से छोटा भाई सुहेल व शुएब और सबसे छोटी 12 साल की बहन सुमैया है।
आजाद के पिता सुलेमान ने बताया कि वह बड़े बेटे शहजाद के साथ वर्तमान में हरियाणा के सोनीपत जिले के बहालगढ़ में राज मिस्त्री का कार्य कर रहे हैं। शहजाद ने बताया कि जिस समय दोपहर में उसके पास अहमदाबाद से फोन आया तो वह लोनी रिश्तेदारी में शादी में जाने की तैयारी कर रहे थे। पिता उस समय बहालगढ़ में थे, उन्हें फोन पर आजाद के पकड़े जाने की जानकारी दी तो वे शाम को घर पहुंचे।
छह साल से ले रहा था दीनी तालीम
पिता सुलेमान ने बताया कि आजाद करीब छह साल से बुढ़ाना मदरसे में रहकर दीनी तालीम ले रहा था। वहां पढ़ते हुए वह सप्ताह में बृहस्पतिवार को घर आता था और शनिवार को बुढ़ाना चला जाता था। आजाद 2019 से बुढ़ाना के मदरसे में रहकर दीनी तालीम ले रहा था।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि उप्र एटीएस लखनऊ गुजरात की एटीएस से संपर्क कर आजाद के बारे में जानकारी ले रही है। फिलहाल आजाद को गुजरात की एटीएस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
जांच एजेंसियों ने झिंझाना में डाला डेरा
आजाद के अहमदाबाद में पकड़े जाने के बाद पुलिस के साथ जांच एजेंसियों ने भी डेरा डाल लिया है। जांच एजेसियां कस्बे में आजाद और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही हैं। आजाद की गिरफ्तारी को लेकर कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
