फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फरीदाबाद के धौज में डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में आरडीएक्स बरामद हुआ है। 12 बैग में आरडीएक्स, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एके-56 बरामद की गई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जानकारी कर रही है। इस पूरे ऑपरेशन को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया गया और किसी को इसकी भनक नहीं लगी। उधर, हरियाणा पुलिस की तरफ से इस संबंध में कुछ जानकारी नहीं दी गई है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत लिया गया है।
दरअसल, यूपी के सहारनपुर से जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधों के चलते अनंतनाग से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में वहां की पुलिस ने फरीदाबाद में किराये पर रह रहे एक डॉक्टर के कमरे में छापा मारा तो 300 किलो आरडीएक्स बरामद हुआ। सूत्रों का कहना है कि कुछ आतंकी भारत में दहलाना चाहते थे।