सांसद खेल महोत्सव 2025 का विदिशा में भव्य शुभारंभ

 सांसद खेल महोत्सव 2025 का विदिशा में भव्य शुभारंभ

कपिल देव, मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और शिवराज सिंह चौहान रहे मंच पर उपस्थित

विदिशा/नई दिल्ली – खेल भावना और ग्रामीण प्रतिभा के महोत्सव सांसद खेल महोत्सव 2025 का आज विदिशा जिला खेल परिसर में भव्य शुभारंभ हुआ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री और क्षेत्रीय सांसद शिवराज सिंह चौहान की पहल पर आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन जनउत्साह और जोश के माहौल में हुआ

कार्यक्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केंद्रीय खेल एवं युवा मामले मंत्री मनसुख मांडविया राज्य सरकार के मंत्रीगण सांसद विधायक बड़ी संख्या में नागरिक और खिलाड़ी शामिल हुए

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को गांव गांव तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है और विदिशा का सांसद खेल महोत्सव इस दिशा में एक प्रेरक कदम है उन्होंने कहा कि खेल एक स्पिरिट है अनुशासन है संस्कृति है और एक जीवनशैली है खेल में कोई हारता नहीं या तो जीतता है या सीखता है

एथलेटिक सेंटर और पारंपरिक खेलों के लिए बड़ी घोषणाएँ
केंद्रीय मंत्री मांडविया ने विदिशा में शानदार एथलेटिक सेंटर बनाने का ऐलान किया साथ ही मध्य प्रदेश का हर साल खेलो इंडिया के तहत पारंपरिक खेलों के आयोजन के लिए चयन किए जाने की घोषणा भी की

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच से ही विदिशा में भव्य स्टेडियम निर्माण नगर निगम गठन नई सड़कों और सिंचाई परियोजनाओं के विकास जैसी सभी घोषणाओं को तत्काल मंजूरी दी उन्होंने कहा कि विदिशा एक प्राचीन और महत्वपूर्ण नगरी है जिसे शिवराज सिंह चौहान की पहल से तेजी से विकसित किया जाएगा

कपिल देव बोले छोटे शहरों से निकलेंगे देश के भविष्य के खिलाड़ी
पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इतने छोटे शहर से इतने खिलाड़ी निकलेंगे तो आने वाले समय में यकीनन बहुत से बच्चे देश के लिए खेलेंगे छोटे शहर ही भारत को आगे ले जाएंगे उन्होंने कहा कि यह महोत्सव केवल उत्सव नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए गोल्डन थिंग है कपिल देव ने कहा कि ऐसे आयोजन हर छोटे शहर में होंगे तो भारत अनेक गोल्ड मेडल जीतेगा

शिवराज सिंह चौहान की पहल खेल विकास और जनभावना का संगम
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेल युवाओं में ऊर्जा और अनुशासन का संचार करते हैं उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत पंचायत विधानसभा और संसदीय स्तर पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं जिनमें 37 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है

शिवराज सिंह ने कहा कि शरीर स्वस्थ रखने का सबसे अच्छा माध्यम खेल है प्रधानमंत्री जी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित होकर यह महोत्सव आयोजित किया गया है अब दो महीने विदिशा खेलेगा क्रिकेट कबड्डी फुटबॉल कुश्ती खोखो नींबू दौड़ और रस्साकशी के साथ

उन्होंने साथ ही विदिशा के विकास को लेकर कई सुझाव दिए सलामतपुर फोरलेन मार्ग नई सड़कें सिंचाई परियोजनाएँ और एस्ट्रो टर्फ मैदान की स्थापना जैसी माँगें रखीं जिन्हें मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी

खेल और विकास का संगम
कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ा रहा अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया पारंपरिक नृत्यों और लोक प्रस्तुतियों ने माहौल को उल्लासमय बना दिया

विदिशा में आयोजित यह सांसद खेल महोत्सव न केवल खेल प्रतिभाओं के लिए मंच बना बल्कि यह संदेश भी दिया कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि संस्कृति अनुशासन और स्वस्थ जीवन का उत्सव है