आरबीआई के पास रिकार्ड 9 लाख किलो सोना

 आरबीआई के पास रिकार्ड 9 लाख किलो सोना

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार उसके पास करीब आठ लाख 80 किलो सोना है। इसमें से अधिकतर सोना देश में है, जबकि कुछ सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड में है। देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा मार्च 2025 के अंत तक 11.70 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2025 के अंत तक लगभग 13.92 प्रतिशत हो गया।

भारतीय रिजर्व बैंक का स्वर्ण भंडार पिछले 12 महीनों में सितंबर 2025 तक 25.45 मीट्रिक टन बढ़कर 880 मीट्रिक टन (करीब 9 लाख किलो) हो गया। केंद्रीय बैंक का गोल्ड रिजर्व सितंबर 2024 के अंत में उसके भंडार 854.73 मीट्रिक टन से बढ़कर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही के अंत में 880.18 मीट्रिक टन हो गया। इसमें 25.45 मीट्रिक टन की वृद्धि हुई। छमाही रिपोर्ट में कहा

केंद्रीय बैंक ने बताया कितना सोना देश में, कितना विदेश में?

आरबीआई ने विदेशी मुद्रा भंडार प्रबंधन पर जारी अप्रैल-सितंबर 2025 के लिए अपनी छमाही रिपोर्ट में कहा, “सितंबर 2025 के अंत तक रिजर्व बैंक के पास 880.18 मीट्रिक टन सोना था। रिजर्व बैंक ने बताया है कि उसके सोने के भंडार का 575.82 मीट्रिक टन देश में है, जबकि 290.37 मीट्रिक टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड (बीओई) और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) के पास सुरक्षित रखा गया है। केंद्रीय बैंक 13.99 मीट्रिक टन सोना जमा के रूप में रखा गया है।