पटना में बोले गृहमंत्री अमित शाह! ‘सरदार पटेल व्यक्ति नहीं, विचारधारा…
 
			
    पटना। बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य रूप से 31 अक्तूबर को मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ यानी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के सिलसिले में आयोजित की गई।
पटना में आज केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया, इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल आजादी की रीढ़ रहे हैं और देश निर्माण में सरदार पटेल का योगदान बेहद अहम है।
 
                            