छठ पूजा को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, पूजा स्थलों के आसपास भारी वाहनों की पाबंदी

 छठ पूजा को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अलर्ट, पूजा स्थलों के आसपास भारी वाहनों की पाबंदी
नई दिल्ली। छठ महापर्व पर दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड पर है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। शहर में पूजा वाले स्थानों के आसपास भारी वाहनों के आने जाने के लिए रोक लगाई गई है। ट्रैफिक पुलिस ने निजी वाहनों का प्रयोग नहीं करने और सार्वजनिक परिवहन से आवागमन की अपील की है। खजूरी खास में सोनिया विहार की ओर जाने वाला ट्रैफिक नानकसर से पुरानी वजीराबाद रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।
सोमवार को शाम और मंगलवार की सुबह व्रती महिलाएं भगवान सूर्य को मुख्य अर्घ्य देंगी। ऐसे में 27 अक्तूबर की दोपहर से 28 अक्तूबर की सुबह तक दिल्ली के कई हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम रहेगा। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस ने कुछ मार्गों में फेरबदल किया है।
छठ पूजा स्थलों के आसपास जैसे कि एमबी रोड (लालकुआं से तुगलकाबाद एक्सटेंशन तक), खदर कालिंदी कुंज रोड, आगरा नहर रोड और रोड नंबर 13 पर जाम की संभावना अधिक है। वहीं, भजनपुरा इलाके में 27 अक्तूबर शाम 5 से 7 बजे और 28 अक्तूबर सुबह 5 से 7 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। गांधी नगर क्षेत्र में शांतिवन लूप और लक्ष्मी नगर से कैलाश नगर रोड शाम 5 बजे से रात 6 बजे तक बंद रहेगा।
निजी वाहन का न करें प्रयोग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा पहले से प्लान करें और सार्वजनिक परिवहन जैसे दिल्ली मेट्रो का उपयोग करें। हो सके तो अपने वाहन से न आएं जाएं। पुलिस ने सड़क किनारे पार्किंग से बचने की भी सलाह दी है, ताकि यातायात सुचारु रहे। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई है।