दुबई से प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन में छिपाकर लाया सोना, आईजीआई हवाई अड्डे पर पकड़ा

 दुबई से प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन में छिपाकर लाया सोना, आईजीआई हवाई अड्डे पर पकड़ा
नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई एयरपोर्ट) पर कस्टम अधिकारियों ने तस्करी की कोशिश का खुलासा किया है। दुबई से फ्लाइट AI-996 से आए एक भारतीय यात्री के पास से 170 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसे उसने प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन के नीचे चालाकी से छिपा रखा था।
25 अक्टूबर 2025 की सुबह जब यात्री ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तो कस्टम टीम ने उसे गुपचुप तरीके से फ्लाइट गेट से ही ट्रैक किया। जांच के दौरान उसके बैग की एक्स-रे स्क्रीनिंग में संदिग्ध तस्वीरें दिखीं। गहन तलाशी लेने पर बोतल के कैप के नीचे छिपा गोल आकार का सोने का टुकड़ा बरामद किया गया।
कस्टम विभाग ने सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत जब्त कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी यात्री किसी अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है या नहीं।