खरीदारी के लिए उमड़ा छठ व्रतियों का हुजूम
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय हमारी संस्कृति
Political Trust
- October 25, 2025
- 0
- 29
- 1 minute read
नई दिल्ली। बाजार में शनिवार को अलग ही नजारा था। जिधर देखें छठ व्रत के लिये खरीददारों को हुजूम उमड़ पड़ा था। किसी के हाथ में सूप, किसी के हाथ में केला और टोकरी दिख रही थी। खरीददारी से दुकानदार काफी खुश नजर आ रहे थे। मुख्य मार्ग पर बड़ा बाजार सजा था। बाजार में छठ पर्व में लगने वाले पूजा के सामान, फल आदि की दुकानें लगी थी। पर्व अच्छी तरह से हो ऐसी कामना दुकानदार और खरीददार दोनों में दिखी। छठ महापर्व को लेकर शहर में लोगों का उत्साह चरम पर है। महंगाई की मार पर लोगों की आस्था भारी पड़ रही है। शहर के बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है। हर तरफ पूजन सामग्री, फल, सूप-दौरा व बांस के बने सामानों की खरीदारी हो रही है। मुख्य बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। केले, नींबू, नारियल, गन्ना, सेब, अमरूद और खजूर जैसे फलों के दामों में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद छठव्रतियों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिख रही है। दुकानदारों ने बताया कि लोग पूरे उत्साह के साथ पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं।
पूजन सामग्री की ऐसी हैं कीमतें
बाजार में छुआरा 200 रुपए प्रति किलो, काजू 1200 रुपए, किशमिश 600 रुपए, मखाना 1500, सुपारी 600, घी 700 और गुड़ 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। खरना के प्रसाद की तैयारी के लिए चूल्हों की भी बिक्री हो रही है। काला शीट चूल्हा 500 रुपए और सफेद शीट चूल्हा 400 रुपए में मिल रहा है। वहीं सूप 300 से 350 रुपए और 400 की दर से बिक रहे हैं। दउरा 280 से 350 रुपए तक, मऊनी 100 रुपए प्रति पीस तथा ढकनी 100 से 150 रुपए तक में उपलब्ध है।
घाटों की सफाई व सजावट में जुटा प्रशासन
जिला प्रशासन व नगर परिषद की ओर से शहर के प्रमुख छठ घाट की सफाई और सजावट तेजी से की जा रही है। घाटों पर रोशनी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
बाजार में फल के भाव
सेव : 100 से 150 रुपये प्रतिकिलो, शरीफा : 150 रुपये प्रतिकिलो, बेर : 100 रुपये प्रतिकिलो, सुथनी : 150 रुपये प्रतिकिलो, पचरंगा : 200 रुपये प्रतिकिलो, नारियल पानी : 70 से 80 रुपये प्रतिकिलो, अमरूद : 60 से 80 रुपये प्रतिकिलो, केला: 50 से 80 प्रति दर्जन आवला : 150 रुपये प्रतिकिलो, हल्दी : 100 रुपये प्रतिकिलो, अदरक: 120 रुपये प्रति किलो।
बाजार में छुआरा 200 रुपए प्रति किलो, काजू 1200 रुपए, किशमिश 600 रुपए, मखाना 1500, सुपारी 600, घी 700 और गुड़ 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। खरना के प्रसाद की तैयारी के लिए चूल्हों की भी बिक्री हो रही है। काला शीट चूल्हा 500 रुपए और सफेद शीट चूल्हा 400 रुपए में मिल रहा है। वहीं सूप 300 से 350 रुपए और 400 की दर से बिक रहे हैं। दउरा 280 से 350 रुपए तक, मऊनी 100 रुपए प्रति पीस तथा ढकनी 100 से 150 रुपए तक में उपलब्ध है।
घाटों की सफाई व सजावट में जुटा प्रशासन
जिला प्रशासन व नगर परिषद की ओर से शहर के प्रमुख छठ घाट की सफाई और सजावट तेजी से की जा रही है। घाटों पर रोशनी, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की जा रही है।
बाजार में फल के भाव
सेव : 100 से 150 रुपये प्रतिकिलो, शरीफा : 150 रुपये प्रतिकिलो, बेर : 100 रुपये प्रतिकिलो, सुथनी : 150 रुपये प्रतिकिलो, पचरंगा : 200 रुपये प्रतिकिलो, नारियल पानी : 70 से 80 रुपये प्रतिकिलो, अमरूद : 60 से 80 रुपये प्रतिकिलो, केला: 50 से 80 प्रति दर्जन आवला : 150 रुपये प्रतिकिलो, हल्दी : 100 रुपये प्रतिकिलो, अदरक: 120 रुपये प्रति किलो।
