रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला; चार की मौत, 16 घायल

 रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से किया हमला; चार की मौत, 16 घायल

कीव। रूस और यूक्रेन के बीच संघर्षविराम की कोशिशों के बीच रूसी सेना ने यूक्रेन के कई हिस्सों में ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए। इन हमलों में चार लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हुए। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजधानी कीव में बैलिस्टिक मिसाइल हमले के दौरान दो लोगों की मौत हुई और नौ घायल हुए हैं। यूक्रेन ने हमले की निंदा की है। वहीं अमेरिका ने रूस के इस हमले को शर्मनाक बताया है। अमेरिका ने हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसके परिणाम रूस को जल्द ही भुगतने होंगे।