बिहार चुनाव प्रचार में उतरेगी मायावती, छह नवंबर से करेंगी आगाज

 बिहार चुनाव प्रचार में उतरेगी मायावती, छह नवंबर से करेंगी आगाज

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो और उत्त्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बिहार चुनाव प्रचार में उतरेंगी। बिहार में मायावती की करीब दो दर्जन रैलियों को आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया है। पहली रैली में मायावती रामगढ़ और कैमूर सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगी।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आगामी छह नवंबर से बिहार चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं।

बिहार चुनाव में मायावती की रैलियों की डिमांड

पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर राजधानी में आयोजित रैली में लाखों लोगों के जुटने के बाद बिहार चुनाव में मायावती की रैलियों की डिमांड की जा रही है। सूत्रों का कहना है पार्टी द्वारा बिहार चुनाव के लिए मायावती की करीब दो दर्जन रैलियों को आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद अपनी बिहार यात्रा के जरिये पार्टी की सफलता के लिए जमीन तैयार कर चुके हैं। अब मायावती की रैलियों के आयोजन के बाद बिहार में दलित वोट बैंक को अपने पाले में करने की कवायद की जा रही है।

बिहार चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारक मैदान में

बिहार चुनाव के लिए बसपा ने अपने 40 स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं, जिनमें से मायावती की रैलियों की सबसे ज्यादा डिमांड की जा रही है। इसके अलावा आकाश आनंद और केंद्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम और डॉ. लालजी मेधंकर भी प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं। पार्टी ने अब तक अपने 128 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।