असम के कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी धमाका, ट्रेन सेवा बाधित, पुलिस मौके पर

 असम के कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी धमाका, ट्रेन सेवा बाधित, पुलिस मौके पर
कोकराझार। गुरुवार तड़के असम के कोकराझार जिले में बम विस्फोट से रेलवे ट्रैक टूट गया। जिससे असम और उत्तर बंगाल की रेल सेवा बाधित हो गई है। असम पुलिस ने बताया कि धमाका कोकराझार रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर सलकाटी की तरफ हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार कोकराझार जिले में गुरुवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर आईईडी विस्फोट किया है। धमाका कोकराझार रेलवे स्टेशन से लगभग पांच किलोमीटर दूर सलकाटी की तरफ हुआ। धमाके से लगभग तीन फुट लंबा रेलवे ट्रैक टूट गया और उसके टूटे हुए टुकड़े कई मीटर दूर तक बिखर गए। हालांकि, पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत या ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर नहीं है।
कोकराझार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पुष्पराज सिंह ने कहा कि नुकसान सिर्फ ट्रैक के एक छोटे हिस्से तक सीमित था, जिसे तुरंत ठीक कर दिया गया। ट्रेन सेवा अब पुनः शुरू हो गई है। वहीं रेलवे और सुरक्षा अधिकारियों ने प्रभावित इलाके की पूरी जांच-पड़ताल की और फिर से रेल सेवा बहाल की। इस बीच, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और इस धमाके में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।