अंग्रेजों के जमाने के ‘जेलर’, कॉमेडियन असरानी का निधन; आज सोमवार को ली आखिरी सांस

 अंग्रेजों के जमाने के ‘जेलर’, कॉमेडियन असरानी का निधन; आज सोमवार को ली आखिरी सांस
मुंबई। आज दोपहर 3 बजे जुहू स्थित आरोग्यानिधि अस्पताल में कॉमेडियन असरानी का निधन हो गया। उनके मैनेजर के अनुसार, वह पिछले चार दिनों से अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे। उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है।
फिल्म ‘शोले’ में जेलर का किरदार निभाकर मशहूर हुए कॉमेडियन और एक्टर असरानी का सोमवार दोपहर निधन हो गया। वह बीते चार दिन से मुंबई के आरोग्यानिधि अस्पताल में भर्ती थे। जहां आज दोपहर तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 84 वर्षीय असरानी के निधन के कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि अमर उजाला को उनके मैनेजर ने यह जानकारी दी कि आज शाम ही उनका अंतिम संस्कार हो गया है।
हुआ अंतिम संस्कार
बताया जाता है कि असरानी के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। उनके परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए जमा हुए। सोशल मीडिया पर श्मशान घाट की कुछ तस्वीरें आई हैं।
असरानी का ताल्लुक जयपुर से
असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था। उनका ताल्लुक राजस्थान के जयपुर से था। उन्होंने साल 1967 में रिलीज हुई फिल्म ‘हरे कांच की चूड़ियां’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। असरानी ने 58 साल के फिल्मी करियर में लगभग 400 फिल्मों में काम किया। वह अपनी अलग एक्टिंग और कॉमिक के लिए मशहूर थे।