यंग उत्तराखंड ने धराली आपदा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 2 लाख 11 हजार रुपये का योगदान

 यंग उत्तराखंड ने धराली आपदा पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 2 लाख 11 हजार रुपये का योगदान

Political Trust Magazine –New Delhi 

दिल्ली स्थित सांस्कृतिक संगठन यंग उत्तराखंड ने उत्तरकाशी क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹2,11,000 का योगदान दिया है। यह राशि संस्था के प्रसिद्ध कार्यक्रम “यंग उत्तराखंड सिने अवार्ड्स 2025” के दौरान क्राउडफंडिंग के माध्यम से जुटाई गई।

यंग उत्तराखंड के महाचिव अनूप डोबरियाल, कोषाध्यक्ष विक्रम रावत, सांस्कृतिक सचिव भूपेंद्र मनोला और उपाध्यक्ष किशोर सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यह राशि सौंपी।

यंग उत्तराखंड एक अखिल भारतीय संगठन है जो पिछले 25 वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय है। संस्था समय-समय पर उत्तराखंड के दूरदराज़ ग्रामीण क्षेत्रों में कैरियर गाइडेंस कैंप और निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करती रही है।

यह पहल यंग उत्तराखंड की सामाजिक जिम्मेदारी और सांस्कृतिक संवर्धन में निरंतर योगदान को दर्शाती है।