दिल्ली मोरी गेट में DTC की इलेक्ट्रिक बस में भीषण आग, बड़ा हादसा टला

 दिल्ली मोरी गेट में DTC की इलेक्ट्रिक बस में भीषण आग, बड़ा हादसा टला
नई दिल्ली। नई दिल्ली के मोरी गेट के पास आज शुक्रवार को डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि बस बीच सड़क पर धू-धूकर जली।
दिल्ली में एक बार फिर बस में आग लगने की घटना सामने आई है। मोरी गेट के पास आज शुक्रवार को डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस में अचानक से आग लग गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। मोरी गेट की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया गया है। जिस समय बस में आग लगी बस में दो यात्री ही सवार थे। जिसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। किसी के जानमाल की कोई सूचना नहीं है।