शेयर बाजार की अच्छी शुरूआत, सेंसेक्स 90 अंक और निफ्टी 25100 के पार

 शेयर बाजार की अच्छी शुरूआत, सेंसेक्स 90 अंक और निफ्टी 25100 के पार
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार आज मंगलवार 7 अक्टूबर को बढ़त के साथ खुले हैं। आईटी कंपनियों का रिजल्ट शुरू होने से पहले आईटी स्टॉक्स (IT Stocks) में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में खरीदारी से भी बाजार को पुश मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 93 अंक की बढ़त लेकर 81,883.95 पर खुला। खुलने के साथ इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 9:21 बजे यह 82.34 अंक या 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 81,872.46 अंक पर ट्रेड कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी मजबूती के साथ 25,085 अंक पर खुला। सुबह 9:23 बजे यह 37.90 अंक या 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 25,115.55 पर चल रहा था।
जापान का निक्केई (Nikkei Index) लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा, जिसे वॉल स्ट्रीट पर टेक शेयरों में तेजी ने समर्थन दिया। यह तेजी ओपनएआई और एएमडी के बीच हुई एक बड़ी डील के बाद देखने को मिली, जिसे चिप बनाने वाली दिग्गज एनवीडिया के लिए अब तक की सबसे सीधी चुनौती माना जा रहा है।
निक्केई 0.81 प्रतिशत ऊपर था, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.67 प्रतिशत नीचे रहा। वहीं, चीन के मेनलैंड इंडेक्स सीएसआई 300 में 0.45 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.7 प्रतिशत ऊपर रहा।
वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स भी मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। निवेशक फिलहाल अमेरिकी सरकार के शटडाउन को नजरअंदाज करते दिखे, जो अब दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुका है क्योंकि सांसद एक बार फिर सरकार को चालू रखने के लिए जरूरी फंडिंग पर सहमति नहीं बना सके। इस शटडाउन के चलते कई अहम आर्थिक आंकड़ों की रिपोर्ट, जैसे कि सितंबर की नौकरियों से जुड़ी रिपोर्ट, जो शुक्रवार को जारी होनी थी अब टल गई है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.36 प्रतिशत चढ़कर और नैस्डैक 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। जबकि डॉव जोन्स 0.14 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।