दिल्ली में पुलिस मुठभेड़ में रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ के दो शूटर पकड़े, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या का प्लान फेल!

 दिल्ली में पुलिस मुठभेड़ में रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ के दो शूटर पकड़े, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या का प्लान फेल!
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम ने कालिंदी कुंज के पुश्ता रोड पर एक एनकाउंटर के दौरान दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राहुल (पानीपत, हरियाणा) और साहिल (भिवानी, हरियाणा) के रूप में हुई है। दोनों बदमाश रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चरण गिरोह से जुड़े हुए थे।
ये दोनों अपराधी पिछले कुछ दिनों से, विदेश बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा -गोल्डी बराड़ – वीरेंदर चारण के इशारों पर, एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की हत्या के प्रयास में लगे हुए थे और मुम्बई तथा बेंगलुरु में अपने टारगेट की रेकी इत्यादि कर चुके थे।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मौजूद हैं। पुलिस ने रात करीब 3 बजे उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ‘दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस टीम को सूचना मिली कि हरियाणा के तिहरे हत्याकांड के आरोपी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के आसपास घूम रहे हैं। कालिंदी कुंज इलाके के पुश्ता रोड पर जाल बिछाया गया। तड़के करीब 3 बजे पुश्ता रोड पर एक बाइक आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। इसके बाद राहुल और साहिल नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, ‘राहुल दिसंबर 2024 में यमुनानगर, हरियाणा में हुए ट्रिपल मर्डर में शामिल था और पहचान उजागर न होने की वजह से फरार था। इसके अलावा, दोनों अपराधी रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और विरेंद्र चरन के इशारे पर मुंबई और बेंगलुरु में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की हत्या की योजना बना रहे थे।’